बीकानेरabhayindia.com राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधपुर ने जीत लिया।
रविवार को खेले गाए फाइनल मुकाबले में जोधपुर ने नोहर को 1-0 से हराया। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पहले हॉफ तक दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर आक्रमण किए, लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में सफल नहीं हुई।
दूसरे हॉफ में जोधपुर के हर्ष ने 60 वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को अजेय बढ़त दिलाई। इस मौके पर अपर आयकर आयुक्त जेपी तलानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण प्रकाश शर्मा,पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका,भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता व्यवसायी कन्हैयालाल कल्ला ने की।
अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। सचिव भरत पुरोहित के अनुसार बेस्ट प्लेयर का खिताब नोहर के युसुफ को दिया गया। जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में नारायण बोहरा व जमन ओझा का सम्मान किया गया।