Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : कोरेाना आपदा के दौर में बाजार गुलजार, ग्राहकी का इंतजार 

बीकानेर : कोरेाना आपदा के दौर में बाजार गुलजार, ग्राहकी का इंतजार 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के लंबे लॉकडाउन और कर्फ्यू में ढील मिलने में शुक्रवार को शहर के फड़ बाजार और केईएम रोड़ पर भी अनुमत श्रेणी की दुकानें प्रतिष्ठान खुल गये, उत्साही दुकानदारों ने सुबह दस बजते ही दुकानों प्रतिष्ठानों के शट्टर खोलकर साफ सफाई और पूजा अर्चना के बाद कारोबार शुरू कर दिया लेकिन ग्राहकी कमजोर होने से उनके चेहरों की रौनक गायब रही।

शुक्रवार को केईएम रोड़, फड़ बाजार, कोटगेट, स्टेशन रोड़ इलाकों में दुकानें प्रतिष्ठान खुलने के कुछ देर थोड़ी भीड़ नजर आई, लेकिन दिन भर बाजार खुलने तथा गर्मी में तेजी होने से अब लोग भी रूक-रूक कर बाजार आ रहे थे। दोपाहर बाद तो बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। जिला प्रशासन के 12 घंटे बाजार खोले जाने की अनुमति के बाद व्यवसायियों सहित आमजन को राहत मिली है।

राजस्थान के निष्क्रिय मंत्रियों पर पार्टी आलाकमान की वक्र दृष्टि

सुबह से बाजारों में रौनक नजर आई। कर्फ्यू में छूट मिलने के कारण सुबह 7 बजे ही सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई, दस बजते ही शराब व मिठाई के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थ की दुकानें भी खुली नजर आई। इन पर खरीदारी के लिए भीड़ देखी गई। इस दौरान लॉकडाउन की पालना के लिये पुलिस टीमें भी लगातार गश्त करती रही, नाकों पर तैनात पुलिस वाहनों की चैंकिग में जुटी रही।

बीकानेर : मुरझाए चेहरों साथ अपनी पीड़ा सुनाने कलक्टरी पहुंच गये आपदाग्रस्त श्रमिक, मदद के लिए आगे आए ये लोग …

शुक्रवार को फड़ बाजार और केईएम रोड़ पर कई गैर अनुमत श्रेणी की दुकानें खुलने की सूचना पर पुलिस ने उन्हे बंद करवा दिया। जिससे दुकानदारों और पुलिस के बीच कई जगहों पर नोकझोंक भी हुई। पुलिस की सख्ताई के चलते जहां लोग घरों से बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क बांध रहे है। वहीं दुकानदारों ने सुरक्षा के लिए अपने अपने हिसाब से सोशल डिस्टेसिंग के तरीके भी अपना रहे है।

राजस्‍थान में कोरोना : आज दोपहर तक 154 नए केस, कोटा सबसे आगे, बीकानेर संभाग में…

ग्राहकों से पर्याप्त दुरी बनाने के लिए कई दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रस्सी बांध दी है तो कइयों ने कर्टन के गत्तों से दूरी की व्यवस्था की है। किसी ने ग्राहकों की कतार और निश्चित दूरी के लिए सड़क पर गोले बना दिए है तो किसी ने सामान खरीदने के लिए एक-एक को ही आने दिए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसी तरह नागरिक भी जागरूक होकर दुकानों या अन्य किसी भी प्रकार के प्रतिष्ठानों के बाहर भीड़ एकत्र करने से बच रहे है और यदि कही ऐसा हो रहा है तो गश्त करते पुलिस के वाहनों से पुलिस फटकार लगाती दिखाई दे रही है।

राजस्‍थान : कोरोना महामारी में मदद करने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं को मिलेगा “इनाम”!

आवाजाही अधिक, पर ग्राहकी नहीं
बीते दो तीन दिनों में मुख्य मार्गों और बाजारों में लोगों की आवाजाही तो अधिक हो गई है। लेकिन दूसरी तरफ दुकानों पर ग्राहकी नहीं है। अधिकांश समय दुकानदार ठाले बैठे दिखाई दे रहे है। मुख्य बाजार की दुकानों पर ज्यादातर इक्के-दुक्के ग्राहक ही नजर आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन में सख्ती के चलते कई जगह लगाए गए पुलिस की ओर से बेरिकेड्स अब पुन: हटाना शुरू हो गए है। मुख्य मार्ग और मुख्य बाजार में वन वे व्यवस्था को फिर से हटाया दिया गया है और सड़क के दोनों तरफ लोगों और वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। कई जगह पुलिसकर्मी शुक्रवार कई जगहों बेरिकेड्स हटाते नजर आए।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular