Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : छ: न्याति पत्रिका महिला परिवार ने किया मनोज शर्मा (सीआई...

बीकानेर : छ: न्याति पत्रिका महिला परिवार ने किया मनोज शर्मा (सीआई बीछवाल-थाना) का अभिनन्दन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com छ: न्याति पत्रिका महिला परिवार द्वारा धनतेरस के पर्व पर बीकानेर के निष्ठावान व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी मनोज शर्मा (सीआई बीछवाल-थाना) का अभिनन्दन समारोह लक्ष्मीमार्केट, पुरानी गजनेर रोड, बीकानेर में रखा गया।

इस समारोह में समाजसेवी रामजीवन व्यास ने मनोज शर्मा के द्वारा किए गये कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अभिनन्दन में मनोज शर्मा को भगवान परशुराम का फोटो व अभिनन्दन पत्र व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

यह अभिनन्दन समारोह छ: न्याति पत्रिका महिला परिवार द्वारा रखा गया था। समारोह में सन्तोष देवी व्यास, आरती आचार्य, डॉ. मनाली व्यास, अनुराधा पारीक, ममता व्यास, कविता, राखी अन्सुईया, रूखमणी, वंदना, समाजसेवी रामजीवन व्यास, अभिषेक स्वामी, लक्ष्मण स्वामी, घनश्याम पारीक, पं. गोपाल व्यास, युवराज आदि उपस्थित थे।

सी.आई मनोज शर्मा ने उपस्थित सभी माताओं और बहनों का आभार व्यक्त किया एवं इस सम्मान के लिए छ:न्याति पत्रिका परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular