








बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर में चौपड़ाबाड़ी स्थित मां करणी इन्द्रबाईसा मंदिर में चिरजां गुणगान का आयोजन किया गया। श्री करणी इंद्र चिरजां मित्र मंडल द्वारा माँ करणी के भजनों के साथ चिरजां गुणगान किया गया। पुष्पों के शृंगार के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई।
आयोजन से जुड़े धीरज ओझा ने बताया कि श्याम पंचारिया, रिंकु यादव, बलराम, सुनील व हरि ओझा द्वारा चिरजां गुणगान की प्रस्तुति दी गई। आयोजन में प्रदीप सारस्वत, राजेश सोनी, शिव सारस्वत, दुर्गाप्रसाद, ओमप्रकाश ओझा व ओम दर्जी उपस्थित रहे।





