Wednesday, November 13, 2024
Hometrendingबीकानेर : हड़ताल से लगी पीबीएम अस्पताल में लम्बी कतारें, नर्सिंगकर्मियों के...

बीकानेर : हड़ताल से लगी पीबीएम अस्पताल में लम्बी कतारें, नर्सिंगकर्मियों के …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेशव्यापी आव्हान पर पीबीएम अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने बुधवार को दूसेर दिन भी कार्य बहिष्कार रखा। इससे पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं बुरी तरह लडख़ड़ा गई है। हड़ताल जारी रहने से पीबीएम की ओपीडी में भी मरीजों की लम्बी कतारें रहीं।

खास बात यह है कि रेजीडेंट हड़ताल के चलते वार्डों में नर्सिंगकर्मियों के भरोसे हैं मरीज। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से सीनियर डॉक्टर व सीनियर रेजीडेंट की ड्यूटी लगाई गई है। हड़ताल के चलते मरीजों की भी भर्ती करने में चिकित्सक सावधानी बरत रहे हैं। वार्डों से भी कई मरीज डिस्चार्ज होने लगे हैं। उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कुछ चिकित्सकों को डेपुटेशन पर लगाया गया है।

बीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी भाजपा-कांग्रेस

बीकानेर : संविदाकर्मी की मौत पर बवाल, कॉलेज और मॉर्चरी के आगे प्रदर्शन

इन चिकित्सकों की आउटडोर में सेवाएं ली जा रही है। होस्पीटल में ओपीडी सहित वार्डों में पहुंचे मरीज व उनके परिजन परेशान हुए। हालांकि कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन ने रेजीडेंट चिकित्सकों के पूर्व आंदोलन संबंधी अल्टीमेटम के कारण व्यवस्थाएं की गई लेकिन फिर भी मरीजों को ईलाज के लिये इधर उधर भटकना पड़ा। इधर पीबीएम अधीक्षक डॉ.पीके बैरवाल ने अपने  व्यक्तव्य में कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते होस्पीटल की चिकित्सा सेवाएं सुचारू रखने के लिये अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है।

पंचायत चुनाव को लेकर इस तिथि से लागू होगी आचार संहिता, खर्च सीमा…

ये हैं रेजिडेंट चिकित्सकों की मांगें
चिकित्सा शिक्षा में फीस वृद्धि के आदेश को विलोपित किया जाए।
सभी नान सर्विस रेजिडेंट्स चिकित्सकों को शहरी क्षेत्र की दर से आवास भत्ता दिया जाए।
इन सर्विस रेजिडेंट चिकित्सकों को सीनियर रेजिडेंसी के लिए एनओसी एक वर्ष के लिए दी जाए, जो प्रदेश के
   सभी  मेडिकल कॉलेजों में मान्य हो।
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 24 घंटे केन्द्रीयकृत सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हों। साथ ही पीने का पानी,
   मैस, कैंटीन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular