








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट (Bikaner Lok Sabha seat) से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन दाखिल करने के बाद सुबह 11 बजे गांधी पार्क के पास रविंद्र रंगमंच के आगे जनसभा रखी गई है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
सोनी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को सुबह 11 बजे हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचकर अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जोशी के साथ प्रदेश और बीकानेर संभाग, जिले के नेता भी शामिल रहेंगे। जनसभा के बाद जोशी श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।





