बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के बीच Bikaner Lockdown के चलते सबसे ज्यादा मार उन लोगों को झेलनी पड रही हैं जो रोज दिहाडी करके कमाने-खाने वाले हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए टीमवन उम्माह व अलफुरकान ट्रस्ट की ओर से धोबी तलाई स्थित मस्जिद-ए-आयशा में खाने की सामग्री तैयार की जा रही है। प्रतिदिन करीब तीन हजार लोगों को इस ट्रस्ट से जुडे लोग भोजन पहुंचा रहे हैं।
ट्रस्ट की इस टीम में शामिल अकरम कोहरी, महमूद, सदीक, सिकंदर, इमरान, मोमल आदि दिन-रात जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात जुटे हैं। अकरम कोहरी ने बताया कि जिस दिन से बीकानेर लॉकडाउन हुआ है उस दिन से ही हम सेवा कार्य में लग गए हैं। ट्रस्ट को यदि कुछ समर्थ लोग और सहारा दें तो हम और अधिक जरूरतमंदों तक पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट : अमित खत्री 8209259521