Saturday, May 10, 2025
Hometrendingबीकानेर लॉकडाउन : बेजुबानों की सेवा में जुटी हैं सालमनाथ धोरा समिति

बीकानेर लॉकडाउन : बेजुबानों की सेवा में जुटी हैं सालमनाथ धोरा समिति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू बीकानेर लॉकडाउन के दौरान गंगाशहर उपनगर में स्थित प्रसिद्ध श्रीश्री 1008 सालमनाथ धोरा समिति बेजुबानों की सेवा में जुटी हुई है। समिति की ओर से बेजुबान जानवरों के लिए लगातार चारे और पानी का प्रबंध किया जा रहा है।

समिति के अरिहंत बुच्‍चा ने बताया कि आज गायों के लिए 800 किलो सूखा चारा, 5000 लीटर पानी और श्‍वानों के लिए रोटी और टॉस की व्‍यवस्‍था की गई। समिति का यह ध्‍येय है कि चारे और पानी के अभाव में बेजुबानों की जान न जाए। समिति के इस अभियान के दौरान मोहित जैन, पंकज शर्मा, रामदेव शर्मा, सुरेश, मनीष, गणेश आदि सदस्य सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

राजस्थान सरकार ने जारी किए आवागमन के लिए नए दिशा-निर्देश, इन नम्बरों पर …

Abhay India
Abhay India

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular