







बीकानेर abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की। इस दौरान किराडू ने राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।
किराडू ने कहा कि नियुक्तियों में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाए, जिससे इन कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हो और अधिक से अधिक लोगों तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाया जा सके। उन्होंने शीघ्र ही होने वाली शहर और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के सम्बंध में भी चर्चा की। किराडू ने माकन को सूत की माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।



