Friday, February 28, 2025
Hometrendingबीकानेर : गरबा में खनके डांडिया, नेमीनाथ गार्डन में हुआ महोत्सव...

बीकानेर : गरबा में खनके डांडिया, नेमीनाथ गार्डन में हुआ महोत्सव…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com नवरात्रा महोत्सव के दौरान कई स्थानों पर डांडिया रास की धूम मची है। रानी बाजार का विकास समिति के तत्वावधान वार्ड 50 और 65 की ओर से नेमीनाथ गार्डन में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं ने गरबा गीत व भजनों पर जमकर नृत्य किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी, उषा जैन, संतोष शर्मा, प्रीति खत्री ललिता माथुर, युक्ता खत्री, नीलम गर्ग, तेजल भाटिया अतिथि के रूप में शामिल शामिल हुई। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समिति अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव आरके शर्मा ने आभार जताया। संचालन गिरीश खत्री ने किया।

इस अवसर पर जिनेंद्र जैन, दीपक खत्री, रजत भटनागर, राजेंद्र मोहन भटनागर, संदीप गर्ग, अजय खत्री, पृथ्वी सिंह राठौड़, उमेश सिंह सिसोदिया, गुलशन खत्री, सचिन भाटिया, चंचल सोनी, सुमन वर्मा, संपत देवी दिनेश माथुर, अर्चना भटनागर राजेश चांडक सहित मोहल्लेवासी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular