








बीकानेरAbhayindia.com कृषि विज्ञान केंद्र हनुमानगढ़ प्रथम में कृषि वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत संतोष झाझडिय़ा ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविध्यालय बीकानेर से प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबन्धन विभाग, गृह विज्ञान महाविध्यालय से विध्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि हासिल की है। डॉ.अरविन्द झाझडिय़ा के अनुसार संतोष ने सन् 2018 मे गृह विज्ञान महाविद्यालय मे प्रवेश लिया था व तीन वर्ष में ही लगातार अपना कोर्स व शोध कार्य पूरा किया।
इस विषय में की पीएचडी…
झाझडिय़ा ने राजस्थान के ‘कृषि-जलवायु क्षेत्र प्रथम-बी में कृषि विज्ञान केंद्रों की कृषक महिलाओं के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रभाव’ विषय में शोध किया है। यह कार्य उन्होंने डॉ. नीना सरीन, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबन्धन विभाग, गृह विज्ञान महाविद्यालय के सान्निध्य में पूरा किया है।





