बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में सम्बंधित थानों के अधीन अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस चौकियां स्वीकृत है जहां पहले स्टाफ भी तैनात था लेकिन धीरे-धीरे स्टाफ की कमी के चलते अब ये चौकियां सुनी पड़ी है। कई चौकियों पर ताले लगे हुए है। लेकिन, शहर के अंदरूनी भागों में बढ़ते यातायात के जबरदस्त दबाव के कारण इन चौकियों पर पुलिस स्टाफ की तैनातगी की नितांत आवश्यकता है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार आईजी ओम प्रकाश पासवान को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथ मंदिर रास्ते पर यातायात का इतना जबरदस्त दबाव है कि प्रतिदिन यहां घंटों जाम लगने से आमजन को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पुलिस कर्मियों के बगैर यातायात बेपटरी है। ऐसे में यहां पुलिस स्टाफ की तैनातगी की नितांत आवश्यकता है। बड़ा बाजार में पहले से ही पुलिस चौकी स्वीकृत है लेकिन स्टाफ नहीं होने के कारण बंद है।
इसी तरह नत्थूसर गेट से गोकुल सर्किल तक भी हर समय यातायात का इतना दबाव रहता है कि दिन में कई बार जाम लग जाता है। इससे आमजन को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। नत्थूसर गेट पर भी पुलिस चौकी स्वीकृत हुई थी लेकिन स्टाफ की कमी के चलते यह भी बंद है। यहां भी पुलिस स्टाफ की तैनातगी की नितांत आवश्यकता है।
यही स्थिति जस्सूसर गेट पर है जहां पर यातायात का चारों तरफ से दबाव है। यहां भी जब जाम लग जाता है तो आधा से पौन घंटे तक नहीं खुलता है। यहां भी पुलिस चौकी स्वीकृत है पहले स्टाफ था तो वे व्यस्थाओं को संभालते थे लेकिन कई पुलिस कर्मी सेवा निवृत्त हो गए व कइयों को थाने में लगा दिया गया। ऐसे में यहां भी पुलिस स्टाफ की तैनातगी नितांत आवश्यक है ताकि आमजन को राहत मिल सके।
फड़ बाजार-कुचीलपुरा चौराहा से मुख्य डाकघर सड़क मार्ग की है जहां हर समय इतनी जबरदस्त भीड़ रहती है कि यहां भी कई बार जाम लगने के कारण आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए यहां पर भी यातायात को सुचारू संचालन के लिए पुलिस स्टाफ की नितांत आवश्यकता है।