






बीकानेरAbhayindia.com बीकाजी प्रतिमा स्थल के सामने स्थित पब्लिक पार्क का मुख्य प्रवेशद्वार लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है। इसके बावजूद संबंधित विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस प्रवेशद्वार का एक गेट पूरी तरह से गिरने के कगार पर है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस गेट से दिनभर में हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर विकास न्यास और न्यायालय के दफ्तरों में जाने का यह एक अहम मार्ग है। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते हेरिटेज पार्क का यह गेट आज जर्जर हो गया है।
जागरुक नागरिक ने उठाई मांग
सामाजिक कार्यकर्ता, जागरुक नागरिक चोरूलाल सुथार ने इस संबंध में एक ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया है। इसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि इस गेट की मरम्मत जल्द कराई जाए, ताकि हादसे से बचा जा सके। गेट एक तरफ पूरी तरह से झूल रहा है, इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।



