Friday, January 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : कोरोना से मृत्यु के सभी प्रकरणों में सहायता राशि देने...

बीकानेर : कोरोना से मृत्यु के सभी प्रकरणों में सहायता राशि देने के निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोविड 19 के कारण हुई मृत्यु के समस्त प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सहायता राशि अगले एक सप्ताह में परिजनों को दिलवाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मेहता ने यह निर्देश दिए।
मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सहायता राशि तक पहुंचाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग द्वारा जिले के समस्त निजी, सरकारी अस्पतालों में कोविड 19 के कारण हुई मृत्यु के प्रकरणों को सूचीबद्ध करते हुए अगले एक सप्ताह में सहायता राशि परिजनों के खाते में जमा करवाना सुनिश्चित किया जाए। एक भी प्रकरण लम्बित ना रहे।

किराए के भवन में चल रही आंगनबाड़ी हो शिफ्ट…

जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र वर्तमान में किराए के भवन में चल रही हैं उन्हें नजदीकी स्थित सरकारी भवनों में शिफ्ट करने की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बच्चों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें…

मेहता ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में शत प्रतिशत बच्चों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाई जाए। एक भी बच्चा स्क्रीनिंग से वंचित ना रहे। मेहता ने कहा कि जिले में सहकारी समितियों के गठन की समस्त प्रक्रिया फरवरी तक पूरी कर ली जाए। वर्तमान जो भी समितियां गठित की जा चुकी है उनकी सूचना भी पोर्टल पर अपडेट की जाए।

तीन वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की करें तैयारी…

जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सभी विभाग समय पर सूचनाएं उपलब्ध करवाएं। साथ ही इसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से समन्वय करते हुए समस्त तैयारियां पूरी कर लेें। जिला कलेक्टर मेहता ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, पेंशन सत्यापन कार्य समय पर पूरे करने, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन व कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

मेहता ने कहा कि जनवरी में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट आयोजित किया जाना है। अधिक से अधिक निवेशकों और उद्यमियों को इस समिट में भागीदार बनाने के लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने उंट उत्सव के लिए भी समय पर तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हों पेयजल कनेक्शन…

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। मेहता ने कहा कि जिले के जो भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र नल कनेक्शन से वंचित हैं उनको तत्काल जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन दिए जाएं। जिन गांवों में योजना के तहत कम्प्यूनिटी कॉन्ट्रीब्यूशन की सहमति शेष है उनसे सहमति लें। जिला कलक्टर ने विलेज वाटर सेनिटेशन कमेटियों के बैंक खाते खोले जाने की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि जिन कमेटियों के बैंक अंकाउट खोले जाने बाकी है वहां त्वरित कार्यवाही हो। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लें।

जिला कलक्टर ने कमेटियों द्वारा सहयोग राशि जमा करवाए जाने की प्रगति पर भी असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी 854 गांवों के लिए वाटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। साथ ही सभी पानी समितियां भी गठित कर दी गई हैं। मेहता ने 20 सूत्री लक्ष्यों की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला जल एवं स्वछता समिति की बैठक में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बलबीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी चाहर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुनील बोड़ा, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल लाभ सिंह, जिला एम एंड ई सलाहकार जल जीवन मिशन योगेश बिस्सा, आईएसए प्रतिनिधि संजय शिम्बी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular