








बीकानेरabhayindia.com जिला पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार से विधि जन जागृति महाभियान शुरू किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश,जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त न्यायिक अधिकारी जिला विधिक प्राधिकरण मनोज गोयल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि अपराध रोकने की पहल समाज से ही शुरू होनी चाहिए ,किसी भी शहर में कानून व्यवस्था मजबूत और दुरुस्त तब रहती है, जब आम जन की सहभगिता भी हो ,उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग होते है जो अपराध करने वाले होते है लेकिन अच्छे लोगो की चुप्पी उनके हौसलें बढ़ाती है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि समाज के सभी लोगों में विधिक जानकारी के लिए पुलिस इस अभियान के जरिए न्याय विभाग के सहयोग से पहुंचेगी, साथ ही प्रेवेटिव प्रयास करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
जिला उद्योग संघ की ओर से अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने इस अभियान में हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारी रमेश सर्वटा ने सायबर क्राइम और सायबर ठगी से बचने की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी, वही सुमन जैपाल ने ड्रग्स के इस्तेमाल और इसमें लिप्तता के अपराध और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया। सीरी कौर ने गुड़ टच बेड टच के बारे में बताया, यातायात निरीक्षक प्रदीप ने ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी।
कार्यक्रम में लेडी एल्गिन स्कूल, गुरुद्वारा स्कूल व जैन पब्लिक स्कूल की छात्राओं सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के संचालकों अलावा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.प्रभा भार्गव, ज्योति कोचर, एडवोकेट चारु सहित गण्यमान्य मौजूद रहे। वही जिला उद्योग संघ की ओर से वीरेंद्र किराडू, दिलीप रंगा, राजा राम सारड़ा, नरेश मित्तल,प्रशांत कंसल,डॉ.प्रकाश ओझा,अभिमन्यु जाजड़ा व सोहन चौधरी,पारस डागा, किसन लाल बोथरा,पुनीत धानुक ने आईजीएसपी का अभिनंदन पत्र व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।





