








बीकानेरAbhayindia.com अपना घर वृद्ध आश्रम में नव निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण रविवार को किया गया।
बीकानेर में भीषण गर्मी के इस दौर में आश्रम में आवास कर रहे लोगों को शीतल पेयजल मुहैया हो सके इसके उद्देश्य से वाटर कूलर लगाए गए हैं। यह वाटर कूलर 150-150 लीटर पानी की क्षमता के हैं।
रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की भामाशाह मोहित एवं रोहित डागा परिवार, ऋषभ एवं जय सेठिया परिवार के सहयोग से अपना घर वृद्ध आश्रम के नव निर्मित भवन में एक-एक जल मंदिर बनवाय गया है, जिसका लोकार्पण किया।
प्रकल्प संयोजक रोहित पचीसिया ने बताया कि लोकार्पण समारोह के रोटरी के निर्वाचित प्रांतपाल राजेश चूरा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, समाजसेवी पारस बोथरा शामिल हुए।
अपना घर वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष अशोक मुंधड़ा ने भामाशाह परिवार एवं क्लब सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर सुरेंद्र जोशी, कमल राठी, विनय हर्ष, मेहुल पुरोहित, नितेश स्वामी, प्रिन्स करनाणी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि रोट्रेक्ट परिवार की ओर से पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम जन के लिए जल मंदिर का निर्माण करवा कराया है।





