








बीकानेरAbhayindia.com रायसर गांव में ट्यूबवैल और मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक सुमित गोदारा ने किया। विधायक निधि से 28 लाख की लागत से मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार व चार दिवारी , शौचालय निर्माण कराया गया है।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि गांव रायसर में पेयजल की किल्लत थी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है, ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि विधायक निधि कोष से अति पिछडे वर्ग के कार्य पर जोर दिया जाएगा जिससे यह समाज भी आगे बढ़ सके। शिक्षा पर भी विशेष कार्य किया जाएगा जिससे अपना लूणकरणसर शिक्षा में भी आगे बढ़ सके, तभी शिक्षित लूणकरणसर ,विकसित लूणकरणसर होगा। विधायक सुमित गोदारा के साथ रायसर सरपंच महेंद्र मेघवाल, किशन मेघवाल, छोटू मेघवाल, सुमेर सिंह, गोविंद सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।





