Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : रासेयो इकाई ने निकाली जागरुकता रैली, किया श्रमदान...

बीकानेर : रासेयो इकाई ने निकाली जागरुकता रैली, किया श्रमदान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तहत विशेष शिविर के दूसरे दिन बेसिक कॉलेज के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश ओझा ने बताया कि शिविर स्थल श्रीरामसर गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांव के अनदुरुनी क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अमित व्यास, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित, महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार, गणेश दास व्यास, कृष्णा पारीक सहित उपस्थित सभी रासेयो के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वच्छ भारत अभियान के सम्बन्ध में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अमित व्यास ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने माना है कि भारत सरकार की ओर से चलाए गए इस अभियान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा क्योंकि जब 130 करोड़ व्यक्ति एक साथ काम करेंगे तो निश्चित रूप से देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वच्छ समाज और स्वच्छ देश का निर्माण हो सकता है इसलिए स्वयंसेवकों को इस दिशा में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए ताकि एक नये भारत का निर्माण हो सके।

इसके बाद रासेयो के स्वयंसेवकों ने श्रीरामसर गांव में स्थित हर्षोल्लाव तालाब के आस-पास के क्षेत्र में एक साथ मिलकर श्रमदान भी किया। यहां स्वयंसेवकों ने आस-पास के क्षेत्रों में भी कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया और सभी को स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular