Saturday, May 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : घर में अचेत अवस्‍था में मिले पति-पत्‍नी, पत्‍नी की मौत

बीकानेर : घर में अचेत अवस्‍था में मिले पति-पत्‍नी, पत्‍नी की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की रंगा कॉलोनी स्थित एक घर में पति और पत्‍नी के अचेत अवस्‍था मिलने तथा पत्‍नी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जबकि पति का पीबीएम अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

सीओ सिटी दीपचंद सारण ने अभय इंडिया को बताया कि रंगा कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे रावतसर निवासी दीपक कुम्‍हार व उसकी पत्नी कंचन घर में चारपाई पर अचेत पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। ऐसे में छत के रास्ते घर में दाखिल होने पर पति और पत्‍नी अचेत अवस्‍था में मिले। दोनों को पीबीएम अस्‍पताल भेजा गया। इस दौरान पता चला कि पत्‍नी कंचन की सांसें टूट गई। बहरहाल, एसएचओ गोविंद सिंह व एसएफएल की टीम मौके पर जांच कर रही है।

सीओ सिटी ने बताया कि जानकारी मिली है कि दीपक कुम्‍हार की चुंगी नाके पर ऑटो पाटर्स की दुकान है। उसकी शादी इस साल अप्रेल में हुई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular