Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : हिन्दी दिवस पर हिन्दी आशुलिपि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभाओं...

बीकानेर : हिन्दी दिवस पर हिन्दी आशुलिपि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभाओं का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान स्टेट स्टेनोग्रफर्स संघ, बीकानेर द्वारा दिनांक 14 सितम्बर 2020 हिन्दी दिवस पर हिन्दी आशुलिपि ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान ही नहीं अपितु अन्य प्रदेशों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निम्रानुसार सफल प्रतिभागी घोषित किये गये।

प्रथम स्थान :- अपूर्वा स्वामी, बीकानेर, द्वितीय स्थान ज्योति, भरतपुर, मुकेश मिश्रा बीकानेर, त्तृतीय स्थान सुश्री पूजा नायक, बीकानेर, कविता रायसिंनगर, सोहेल शर्मा भरतपुर, ज्योति चौहान रायसिंहनगर। सांत्वना पुरूस्कार अंकित तिवारी दौसा, अभिषेक पुरोहित बीकानेर, सुधा ओझा रायसिंहनगर, सुनिल कुमार हनुमानगढ़, गोविन्द नारायण बीकानेर।

आज सौरभ स्वामी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा बीकानेर के उपर्युक्त सफल प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र, गिफ््ट एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। निदेशक ने कहा नियमित अभ्यास ही सफलता की कुंजी है, निरन्तर एकाग्रचित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा प्रदान की और इस कोरोना काल में युवाओं के लिए इस तरह की शैक्षिक गतिविधि आयोजन से प्रोत्साहित किया।

इस अभिनन्दन कार्यक्रम में धनश्याम स्वामी अध्यक्ष, अर्जुन नाथ सिद्ध सचिव, बजरंग सिंह निजी सहायक, पवन मोदी निजी सहायक, अशोक कुमार स्वामी निजी सहायक, विजयशंकर आचार्य स्टेनोग्राफर इत्यादि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular