Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : होलाष्टक कल से, मांगलिक कार्यों पर रहेगा ब्रेक, फागणिया फुटबॉल...

बीकानेर : होलाष्टक कल से, मांगलिक कार्यों पर रहेगा ब्रेक, फागणिया फुटबॉल 16 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में होली की रंगत गुरुवार को होलाष्टक शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे परवान चढऩे लगेगी। होली के मौके पर मंचित होने वाली रम्मतों का श्रीगणेश भी कल से हो जाएगा।

गुरुवार को नत्थूसर गेट के अंदर फक्कड़दाता रम्मत का मंचन होगा। इसके बाद से ही होली के दिन तक अलग-अलग मोहल्लों में रम्मतों का मंचन होगा। इसके लिए बसंत पंचमी से पूर्वाभ्यास चल रहा था।

फागणिया फुटबॉल 16 से…

वहीं होली के मौके पर आयोजित होने वाला फागणिया फुटबॉल मैच इस बार १६ मार्च को धरणीधर मैदान में होगा। इसमें अलग-अलग वेश-भूषा, विचित्र स्वांग, मेहरी का रूप धरे होली के मस्ताने भागीदारी निभाएंगे। आयोजन को लेकर बुधवार को धरणीधर मैदान में कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

इस दौरान अध्यक्ष ने बताया कि मैच को सुव्यवस्थित आयोजित कराने के लिए समिति के शिष्ट मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज आयोजन समिति के संरक्षक रामकिशन आचार्य के निर्देशन में धरणीधर मैदान में मैच पूर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया सहसचिव गोपालकृष्ण हर्ष, मैदान प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य, उदय कुमार व्यास, महेन्द्र पुरोहित और नरेश आचार्य आदि व्यवस्थाओं में भागीदारी निभा रहे हैं।

अब तक 20 प्रविष्टियां…

समिति के अनुसार शहरी क्षेत्र में इस मैच में श्रेष्ठ वेशभूषा पहनकर भाग लेने वालो में होड मची है, यही वजह है कि अब तक 20 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इसमें देवी-देवताओं, खिलाडिय़ों, फिल्म स्टार, राजनीतिज्ञों की प्रविष्टियां शामिल है। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जाएगा।

महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी। मनोरंजन के लिए बीकानेर के चंग बजाने वाले कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। विचित्र वेशभूषा पहनकर आने वाले श्रेष्ठ कलाकारो को विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा।

मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, नरेश आचार्य, श्रीरतन तम्बोली और अशोक सोनी को प्रविष्टि दे सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular