Friday, May 17, 2024
Hometrendingमुख्‍यमंत्री के सलाहकार को जेईएन ने कहा- तू 5 साल का, मैं...

मुख्‍यमंत्री के सलाहकार को जेईएन ने कहा- तू 5 साल का, मैं 60 साल का…, निगम ने किया सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Jaipur.जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस विधायकों और अधिकारियों के बीच चल रहे मतभेद अब खुलकर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार रामकेश मीणा का है। मीणा को जयपुर विधुत वितरण निगम के एक जेईएन ने मोबाइल पर गालियां दी और बोला तू विधायक पांच साल का है, मैं अधिकारी 60 साल का हूं। तू मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता। मैं नौकरी करूंगा और तुझे परेशान करता रहूंगा, तेरे जैसे कई विधायक देखे हैं मैंने। मुख्यमंत्री के सलाहकार को मोबाइल पर गालियां देने वाले जेईएन को निलम्बित कर दिया गया है।

मामले के मुताबिक, करौली जिले के वजीरपुर में 6 मार्च को जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मीणा से जेईएन भागचन्द की शिकायत करते हुए कहा कि वह दफ्तर में नहीं बैठता है। वह ग्रामीणों से अभद्रता करता है। इस पर उन्होंने उर्जा सचिव से बात कर जेईएन को वहां से हटाने के लिए कहा। जेईएन को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने 7 मार्च को मीणा को मोबाइल पर फोन किया और शिकायत के बारे में पूछा। विधायक ने जब उससे कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उनका तबादला वजीरपुर से किया जाएगा। इस पर जेईएन नाराज हो गया और उसने मीणा को गालियां देना शुरू कर दिया। मीणा ने भी जेईएन को देख लेने की धमकी दी। मीणा और जेईएन के बीच हुए विवाद का आडियो दो दिन से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आडियो वायरल होने के बाद जयपुर विधुत वितरण निगम के महाप्रबन्धक अजीत कुमार सक्सेना ने जेईएन को निलम्बित कर दिया। आपको बता दें कि बीते सप्ताह कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र विधुड़ी का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह थाना अधिकारी को गालियां दे रहे थे। इससे पहले सीएम के सलहाकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का भी अधिकारियों के साथ विवाद को चुका है।

राजस्‍थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!

राजस्‍थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular