Thursday, January 9, 2025
Hometrendingबीकानेर : स्वास्थ्य सहायक बोले 'सम्मानजन मिले वेतन', प्रदर्शन कर जताया रोष,...

बीकानेर : स्वास्थ्य सहायक बोले ‘सम्मानजन मिले वेतन’, प्रदर्शन कर जताया रोष, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में कोविड स्वस्थ्य सहयकों को सम्मानजनक वेतन नहीं मिल पा रहा है। हालात से खफा नर्सिंग कार्मिकों ने बुधवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया।

सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Preview YouTube video सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

इस दौरान पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अपनी मांगों को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए बताया गया है कि स्वास्थ्य सहायक आज महामारी के इस दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बिना टीकाकरण, घर-घर सर्वे, दवा वितरण, सेम्पिलिंग सहित कई कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद इनको कोई केडर में शामिल नहीं है, सम्मानजक वेतन नहीं मिलता, सीएल, पीएल अन्य छुट्टियों को लेकर भी स्पष्ट मार्गदर्शन नहीं है।

इससे कई तरह की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति नर्सिंग की डिग्री व डिप्लोमा लेकर अंक प्रतिशत की मेरिट के आधार की गई थी। इन्हें कोविड स्वास्थ्य सहायक का नाम देकर नर्सिंग केडर से वंचित रखा जा रहा है। प्रदर्शन में जिला संयोजक रवि आचार्य सहित पदाधिकारी व बड़ी संख्या में नर्सिंग कार्मिक शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular