Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : पुरानी पेंशन बहाली पर खुशी, काबिना मंत्री डॉ.कल्ला का किया...

बीकानेर : पुरानी पेंशन बहाली पर खुशी, काबिना मंत्री डॉ.कल्ला का किया अभिनंदन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com बजट में राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित कर्मचारी हितों से जुड़ी अन्य घोषणाएं करने पर मंगलवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का अभिनंदन किया और सरकार का आभार जताया।

इसके लिए बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी डॉ. कल्ला के पवनपुरी स्थित आवास पहुंचे और स्मृति चिन्ह भेंट कर और मालाएं पहनाकर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से पुरानी पेंशन स्कीम दोबारा शुरू करना राज्य कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक सौगात है।

इससे लाखों कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सदैव कर्मचारी हितों के प्रति संवेदनशील रही है। पुरानी पेंशन लागू करना जैसी घोषणा भी इसी श्रंखला की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है। इसमें जिले को भी अनेक सौगातें मिली हैं।

इस अवसर पर किशोर पुरोहित, श्रवण पुरोहित, संजय पुरोहित, रजनीश भारद्वाज, विचित्र नारायण आचार्य, उमाशंकर पुरोहित, महेश सुथार, योगेश व्यास, अशोक श्रीमाली, निर्मल रांकावत, महेंद्र पंवार, राधा कृष्ण गहलोत, महेश सुथार, आनंद व्यास, जय शंकर व्यास सहित कार्मिक शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular