Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : आधा दर्जन सरपंचों का किया सम्मान, विकास के मुद्दों पर...

बीकानेर : आधा दर्जन सरपंचों का किया सम्मान, विकास के मुद्दों पर बनी एक राय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com समीपवर्ती ग्राम बदरासर स्थित आचार्य बाल ठाकरे फार्म हाउस पर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन सरपंचों का सम्मान किया गया।

क्षेत्र में किए जाने वाले विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। फार्महाउस पर जयमलसर के पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य के निर्देशन में क्षेत्र के गांव शोभसर के सरपंच दर्शन सिंह, जालवाली सरपंच फारूक मोहम्मद, बदरासर सरपंच विन्नू देवी तथा जयमलसर सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह चौहान को मदन लाल द्वारा श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर 2100 रूपये की माला पहनाई गई।

इस अवसर पर आचार्य ने सभी सरपंचों से एक राय होकर गांव की प्रमुख समस्याएं पानी, बिजली, चिकित्सा व शिक्षा के मुद्दे पर पूरा धान देते हुए गांवों के शौन्दर्यकरण का मुद्दा प्रमुखता से लेने की बात कही। सरपंचों ने एक राय होकर गांवों के विकास कार्यो को निष्पक्ष व निष्ठ के साथ अति प्रमुखता के साथ करवाने की बात कही।

इस अवसर पर कई चुनावों में पराजीत प्रत्यासियों का सम्मान भी किया, किसाना राम मूण्ड, भंवरलाल नायक, लक्ष्मण जाखड आदि का सम्मान भी किया वहीं ग्रामीणों ने चकों व ढाणियों में सड़क नहीं होने की बात कही इस पर सरपंचों ने ग्रेवल सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया दिया।

इस अवसर पर बीरमाराम मूण्ड, भवानसिंह, नत्थूसिंह, बजरंग मारू, सज्जन सिंह, राजूदास, धूडाराम, गोविन्दराम, आसू सिंह तथा मोती सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular