








बीकानेर Abhayindia.com मोहल्ला विकास समिति पारीक चौक की ओर से शुक्रवार को जिला अस्पताल के नाक, कान, गला विभाग को मरीजों के लिए उपयोगी उपकरण और कुर्सी भेंट किए। ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके।
इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ.ईशिका ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.जसविन्द्र गिल, डॉ.सीएल सोनी, डॉ.बीके तिवाड़ी, समिति अध्यक्ष जेठाराम सारण, गिरीराज पारीक, हरिशंकर, गिरीराज व्यास, संरक्षक प्रदीप पारीक आदि मौजूद थे।
बीकानेर : सिंथेसिस की छात्रा वंशिका राजपुरोहित का सुयश
बीकानेरAbhayindia.com सिंथेसिस के अकादमिक की छात्रा वंशिका राजपुरोहित का चयन इंडियन आर्मी नर्सिंग सर्विसेज की ऑनलाइन परीक्षा में साक्षात्कार के लिए हुआ है। निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार जुलाई में हुई इण्डियन आर्मी नर्सिंग सर्विसेज की ऑनलाईन परीक्षा में साक्षात्कार के लिए संस्थान से वंशिका राजपुरोहित का चयन हुआ है।
वंशिका के पिता डॉ.प्रवीण राजपुरोहित ईसीबी कॉलेज में व्याख्याता व माता अनिता राजपुरोहित गृहणी हैं। इण्डियन आर्मी नर्सिंग ऑफिसर की भारत में ६ कॉलेज है, जो पुणे, दिल्ली, कोलकाता, बंग्लौर, लखनऊ और अश्वनी में स्थित हैं। जहां कुल 220 सीट हैं। इस कोर्स की अवधि चार वर्ष है। इसकी समाप्ति के बाद इण्डियन आर्मी के द्वारा इन्हें शॉर्ट सर्विस कमीशन या स्थायी सर्विस कमीशन दिया जाएगा।





