Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : अपराधियों के हौसले बुलंद, लूटपाट की घटना के बाद व्यापारियों...

बीकानेर : अपराधियों के हौसले बुलंद, लूटपाट की घटना के बाद व्यापारियों में रोष..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लॉकडाउन के इस दौर में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

शनिवार शाम रासीसर के समीप नोखा के व्यापारी व उसके मुनीम के साथ लूटपाट व मारपीट की घटना के बाद आमजन भी सकते मेें है।

साथ ही व्यापारी वर्ग में रोष है। राष्ट्रीय राज मार्ग में पर इस तरह की घटनाएं हर वर्ग को डराती है। वहीं अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। घटना भी शाम के समय कि है, रात गहराने के बाद की नहीं है। पुलिस राष्ट्रीय राज मार्ग पर पैट्रोलिंग का दम भी भरती है। इसके बाद भी लूटपाट की घटनाएं हो रही है।

व्यापारियों ने जताया रोष

घटना के बाद नोखा उद्योग संघ रीको,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच सहित संगठनों ने रोष जताया है। साथ ही घटना में लिप्त अपराधियोंं पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। संगठनों ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को ज्ञापन दिए है।  इसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि रासीसर और पारवा के बीच नोखा के व्यवसायी इंद्रजीत धारणिया और उनके मुनीम के साथ चार लाख रुपए की लूट करने और मारपीट करने वाले बदमाशो शीघ्र कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

नोखा उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल जैन व सचिव संजय ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर पुलिस की गश्त नियमित रूप से कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्ठड़ ने रोष जताते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त करने लायक नहीं है। व्यापारी वर्ग ऐसी स्थिति में कैसे काम कर पाएंगे। इसके लिए पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

गौरतलब है कि शनिवार को रासीसर और पारवा के बीच में जब व्यवसायी इंद्र धारणिया अपने मुनीम के साथ जा रहे थे, तब एक लगजरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी रोककर मुनीम को नीचे उतारा और मारपीट करने लगे, आरोप है कि मुनीम से चार लाख रुपए, सोने की चैन व अंगुठी छीनकर ले गए।

मुनीम को एक खेत में छोड़ गए, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। धारणिया ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कई लोग नामजद है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular