बीकानेर Abhayindia.com गंगासिह विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 विशेष परीक्षाएं कराई जा रही है। इसमें बुधवार को एम.कॉम के विद्यार्थियों को गलत प्रश्नपत्र देने से परेशानी का सामना करना पड़ा। डूंगर कॉलेज में चल रही परीक्षा में एम.कॉम फाइनल के टाइम टेबिल के अनुसार 28जुलाई को प्रॉडेक्शन मैनेजमेंट का पेपर होना था, लेकिन जब पेपर परीक्षार्थियों के हाथ में आया तो उसके प्रश्न पढ़कर वो चकित रह गए, पेपर में मैटेरियल मैनेजमेंट के प्रश्न पूछे गए थे। पेपर विषय तो प्रॉडेक्शन मैनेजमेंट ही लिखा है, लेकिन प्रश्न अलग विषय के है।
इससे परेशान विद्यार्थियों ने कॉलेज प्राचार्य से गुहार लगाई है। इसको लेकर एक प्रार्थना पत्र प्राचार्य को सौंपा है। इसमें बताया गया है कि बुधवार को प्रोडेक्शन मैनेजमेंट की परीक्षा होनी थी, लेकिन सभी प्रश्न मेटिरियल मैनेजमेंट के आए हैं। प्राचार्य को कालीचरण, अन्नपूर्णा, राहुल, पुखराज शर्मा सहित कई विद्यार्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। गलती विभाग की, खमियाज भुगत रहे विद्यार्थी।