








बीकानेर : Abhayindia.com शिक्षा विभाग की ओर बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। इसमें राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मान समारोह हुए। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में हुआ। https://youtu.be/snIICOr5yOM
बीकानरे जिला स्तर पर टाउन हॉल में समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीकानेर जिला स्तर पर तीन और ब्लॉक स्तर पर दो श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 11000 एवं 5100 रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में शिक्षिका मीनाक्षी सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र जोशी, डाइट प्राचार्य रमेश हर्ष, समग्र शिक्षा के हेतराम सारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा, अशोक सोलंकी और ओमप्रकाश गोदारा ने किया। इससे पूर्व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय व महारानी स्कूल के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया।
कैलाश बडगुर्जर ने आभार जताया। इस मौके पर भंवर लाल शर्मा कांता छाबा, भूप सिंह तिवारी, दीपक जोशी, कमल कांत स्वामी, राजेंद्र जोशी,यशपाल पंवार, उमराव कमर, जागृति पुरोहित आदि मौजूद रहे। मंच संचालन सुभाष जोशी और हिमानी शर्मा ने किया।





