







बीकानेरabhayindia.com सिंधी धर्मशाला में स्थित साधु वासवानी सेन्टर में टीकाकरण की पहली वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा व विजय एलानी मौजूद रहे। इस दौरान केक काटकर खुशी मनाई गई। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने सामाजिक सरोकार से जुडऩे के लिए साधु वासवानी सेंटर व कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में हीरालाल खतुरिया, मान सिंह मामनानी, किशोर मोतियानी, कमलेश सत्यानी, श्याम आहूजा, दिलीप मनसुखानी ने स्वास्थ व कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइन पर विचार रखे। सेवादारों के रूप में सतीश रिझवानी, महेश वासवानी, किशोर भारवानी, हेमन्त मूलचंदानी, दौलत प्रेमजानि, दीपक आहूजा, वासी केसवानी, अनिल डेम्बला, सतीश केसवानी, टीकम पारवानी, मोहनलाल, मनीष केसवानी, सुरेश केसवानी आदि ने भागीदारी निभाई।



