Monday, March 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : पीबीएम अस्पताल के वार्ड में पंखे किए भेंट

बीकानेर : पीबीएम अस्पताल के वार्ड में पंखे किए भेंट

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सामाजिक कार्यों में अपनी सेवा देने के लिए संस्था नई रोशनी ऑफ इंडिया ने बढ़ती गर्मी से मरीजों को थोड़ी निजात दिलाने के प्रयास के क्रम में समाजसेवी अनिल सिंह भाटी की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल के पी वार्ड में 5 पंखे भेंट किए।

 

भाजयुमो के चिकित्सा प्रभारी अनिल सिंह भाटी ने बताया कि सहयोगकर्ताओं में सोनू फर्नीचर हाऊस, भवानीसिंह राजपुरोहित, डा. नंदसिंह, ऋषि गहलोत शामिल है। वार्ड नर्सिंग स्टाफ दिल्लू माली, केशर, मंजू और छोटी बाइजी, आशा बाइजी की मौजूदगी में यह सामग्री भेंट की गयी।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular