








बीकानेरAbhayindia.com कृषि विभाग की टीम ने बीते दिनों करणी औद्योगिक क्षेत्र में नकली डीएपी की खेप पकड़ी थी। इस प्रकरण में बुधवार को कृषि विस्तार केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ.रामकिशोर मेहरा ने बीछवाल थाने में सूरतगढ़ निवासी आसिफ इकबाल के खिलाफ अवैध रूप से नकली डीएपी(उर्वरक) बेचने का आरोप लगाने हुए मामला दर्ज कराया है। मेहरा के अनुसार नकली उर्वरक के 810 कट्टे (बोरे) मैसर्स जीएस इंडस्ट्रीज से 24 अक्टूबर को जब्त किए गए थे, यह उर्वरक उक्त व्यक्ति असिफ बेच रहा था। मौके पर नमूने लेने के बाद सामने आया था कि यह डीएपी उर्वरक की तरह दनेदार पदार्थ में था, जो नकली था। सहायक निदेशक की लिखित रिपोर्ट के अनुसार यह मामला अवैध रूप में उर्वरक उत्पदन एवं विक्रय करने पर, कृषिकों से ठगी करने का है। ऐसे में बीछवाल पुलिस ने उर्वरक नियंत्रण आदेश(एपसीओ) के क्लोज का उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली थी शिकायत…
कृषि विभाग को यह शिकायत मिली थी कि यहां से गाडिय़ों में भरकर गांवों में बेचा जा रहा था। इस पर 24 अक्टूबर को कृषि विभाग की टीम सहायक निदेशक मेहरा और जिला परिषद के कृषि अधिकरी भैराराम गोदारा ने मौके पर पहुंचकर उसे जब्त किया था। पकड़े गए कट्टों पर किसी तरह के ब्रांड या सरचना लिखी हुई नहीं थी। यह 50 किलो के कट्टों में भरे थे। लेकिन मौके पर उस वक्त चौकीदार सुबोध मिला था, जिसने पूछताछ में बताया था कि यह माल आरिफ नामक व्यक्ति का है। इसके बाद मौके पर कृषि पयेवेक्षक धन्नाराम, कृषि अधिकारी राजेश कुमार, मेघराज बंजारा एवं पुलिस जाप्ता बुलाया गया था। साथ इसके नमूने भी लिए गए।





