Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : बाफना स्कूल में एक्स्पर्ट टॉक आयोजित हुई

बीकानेर : बाफना स्कूल में एक्स्पर्ट टॉक आयोजित हुई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

“सपने खत्म नहीं हुए हैं, वे रुके हुए हैं इसलिए उन्हें टूटने मत दीजिए.”…..! – आई.ए.एस नवीन जैन
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन

बीकानेर abhayindia.com बाफना स्कूल में आज ऑनलाइन एक्स्पर्ट टॉक का आयोंजन “कोविड महामारी में सकारात्मक कैसे रहें” विषय पर आयोजित की गई। इस एक्स्पर्ट टॉक के मुख्य वक्ता आई ए एस नवीन जैन(चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) थे।

अपनी टॉक में आई ए एस नवीन जैन ने कहा कि यह समय स्मार्ट नहीं फैयर बनने का तथा लोगो को मोटिवेट करने का है। उन्होंने कहा किसच को सच की तरह से देखो वो नहीं देखो जो आपको दिखाया जा रहा।यह रिश्तों को रिफ्रेश करना का समय है। संबंधों में शून्यता मत रखिए।इस समय लगातार काम मत कीजिए। काम के बीच विश्राम लीजिए। काम को सही प्रकार से नियोजित कीजिए।जो भी हानी हुई है या होगी उसकी भरपाई भविष्य में हो जाएगी।

सपनों को टूटने मत दीजिए क्योंकि अभी हमारे सपने रुके हुए हैं न कि खत्म हुए हैं।।लोगों को हमारी और हमे लोगों की जरूरत होगी ही। कोविड महामारी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। हमने उन सब पर काम किया है जिनके बारे में हम तैयार नहीं थे।हमने अपने आप को आधुनिक समय और तकनीकी से जोड़ा है या उनको अच्छी तरह से जाना है। यह लड़ाई लंबी है इसलिए उससे मुक़ाबला करने के लिए संयम बहुत जरूरी है। संयम के लिए हम सबके लिए और सब हमारे लिए की भावना अपने मन में उतारये।

इस एक्स्पर्ट टॉक में शाला के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ वोहरा ने मुख्य वक्ता नवीन जैन को आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular