







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना सेन्टर में भर्ती मरीजों के के उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं रहे, इसको देखते हुए अब जनप्रतिनिधि पीबीएम तक पहुंच रहे हैं।
एनएसयूआई ने एक ओर जहां कोविड के सामने सहायता केन्द्र खोल रखा है, तो अब कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत भी अचानक से कोरोना सेन्टर में पहुंंचे और उन्होंने वहां भर्ती मरीजों के हालचाल जाने। अस्पताल की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। गहलोत के अनुसार व्यवस्थाओं को लेकर कुछ शिकायतें मिल रही थी, हलांकि अस्पताल प्रशासन से लगातार सम्पर्क में है, इसके बाद भी लोग असंतोष जता रहे थे, ऐसे में हकीकत जानने के लिए ही कोविड सेन्टर गए।
गहलोत के अनुसार मरीजों ने बताया कि उन्हें अब तो ऑक्सीजन भी पर्याप्त मिल रही है। दवाइयां भी समय पर मिल रही है।यशपाल गहलोत ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताया, उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा आम मरीज के उपचार में लगना चाहिए। राज्य सरकार कोविड मरीजों के लिए इतनी व्यवस्थाएं कर रही है। गहलोत ने इस आपदा में सभी को एकजुटता के साथ मिलकर काम करने की बात कही।



