Thursday, April 24, 2025
Hometrendingबीकानेर : ऊर्जा मंत्री भाटी मंगलवार को आएंगे...

बीकानेर : ऊर्जा मंत्री भाटी मंगलवार को आएंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी मंगलवार को रात्रि 10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।

भाटी बुधवार को कोलायत में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बीकानेर : ई मित्र प्लस मशीन पर पेंशन सत्यापन की सुविधा…

बीकानेरAbhayindia.com ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र का वार्षिक सत्यापन पीपीओ नंबर द्वारा नि:शुल्क किया जा सकता है एवं न्यून शुल्क पर इसका प्रिन्ट भी प्राप्त किया जा सकता है।

सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक), सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ई गर्वेनेस को बढावा देने एवं आमजन को उनके घर के नजदीक ई-मित्र की सुविधा उपलब्ध करवाने के उदेश्य से जिले में 289 ग्रामीण तथा 130 शहरी ई-मित्र प्लस मशीनें स्थापित की गई है। राठौड ने बताया कि ग्रामीण जन ग्राम पंचायत पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से ई-मित्र पर मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाए नि:शुल्क अथवा ई-मित्र से कम शुल्क पर प्राप्त कर सकते है।

शहरी क्षेत्र मे भी विभिन्न कार्यालयों में ई-मित्र प्लस मशीनों की स्थापना की गई है। जिससे वहां आने वाले आमजन अपनी आवश्यकता अनुसार स्वयं मशीन का संचालन कर सूचना प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त बिजली पानी का बिल, प्रीपेड एंव पोस्टपेड, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रिन्ट, जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट, विभिन्न विभागों से संबंधित सूचना, ई-मित्र के टोकन की स्थिति आदि कई प्रकार की सेवाओं का लाभ नि:शुल्क अथवा न्यून शुल्क देकर लिया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular