




बीकानेरabhayindia.com लैब टैक्निीशियन संघ व एकीकृत महासंघ तीन सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार को भंवर पुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में पीबीएम अधीक्षक का घेराव करेगा।
एकीकृत के नेतृत्व में लैब टैक्नीशियन संघ की पूर्व में मौखिक रूप से अधिकृत वार्ता का समय तय था, निर्धारित समय पर महासंघ व संघ के सदस्य वार्ता में गये जिसमें महासंघ व संघ के पदाधिकारियों ने कोविड काल के अन्दर राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि 2500 रुपए एक मुस्त व आरटीपीसीआर के 500 रुपए प्रतिमाह देने के सरकार के निर्देश थे। इसकी पालना बीते दो साल नहीं हो रही है, इसकी शिकायत करने पर अधीक्षक महासंघ व संघ के पदाधिकारियों से वार्ता बीच में छोड़कर चले गए, इसके चलते महासंघ व संघ कर्मचारियो में रोष है।
इस आक्रोश के साथ ही महासंघ एकीकृत व लैब टैक्निशीयन संघ ने अधीक्षक २२ फरवरी को सुबह ११ बजे घेराव करने का निर्णय किया है।





