








बीकानेर Abhayindia.com विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए शुक्रवार को सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वी बटालियन बीएसएफ, जलदाय विभाग, कृषि मण्डी, रोडवेज, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी. ए. करनी नगर सेक्टर डी, ई. आरएसी कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडिययम, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, एस.बी.बी.जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेन्द्र भवन, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करणी पैलेस, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवैल, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, आर. के पुरम आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंंगे।





