Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में आखिर चेता सिस्‍टम : कोल्‍ड स्‍टोरेज से 1200 क्विंटल से...

बीकानेर में आखिर चेता सिस्‍टम : कोल्‍ड स्‍टोरेज से 1200 क्विंटल से ज्‍यादा खराब मावा मिला, सीएमएचओ ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  बीकानेर में मिलावटखोरी के खिलाफ सिस्‍टम अब चेत गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने आज शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चौखूंटी क्षेत्र में नगर निगम के भंडार के पास स्थित कोल्‍ड स्‍टोरेज से करीब 1200 किलो  खराब मावा अपने कब्‍जे में लिया है। सीएमएचओ ओ. पी. चाहर ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब तीन कोल्‍ड स्‍टोरेज से 1200 किलो से ज्‍यादा खराब मावा मिला है। मौके पर नमूने ले लिए गए है। नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि लोगों  के स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए इस तरह की कार्रवाई नियमित तौर पर की जाएगी।

किलो caU·¤c·¤c·¤c·¤
मावे की जांच करते हुए सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर।

आपको बता दें कि बीकानेर में त्‍यौहारी सीजन में दूध एवं मावा निर्मित मिठाइयों की जमकर बिक्री होती है। आमतौर पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग यह दावा करता है कि वे सालभर मिलावट को रोकने के लिए नमूने लेते हैं, लेकिन दीपावली के ऐनमौके पर जाकर विभाग ने अब नमूने लेने का काम तेज किया है। जबकि, विभाग को करीब एक महीने पहले ही इसके लिए कमर कसनी थी। विडंबना तो इस बात की है कि विभाग के पास नमूने लेने के अलावा अन्‍य जांच कार्य के लिए पर्याप्‍त स्‍टाफ और संसाधन ही नहीं है। नमूने लेने का भार यहां इकलौते खादय निरीक्षक के पास ही है। ऐसे में सिस्‍टम को चाहिए कि निरीक्षकों के पद भर कर नियमित जांच अभियान चलाएं।

बीकानेर : कलक्टर ने किया यूआईटी के कैम्‍प का आकस्मिक निरीक्षण, ये दिए निर्देश…

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा वृंदावन एनक्लेव फेज प्रथम में आयोजित शिविर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास द्वारा शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों के प्रारूप में बदलाव करते हुए अब न्यास की स्वीकृत कॉलोनियों में इनका आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत ग्राम उदासर की समस्त 90ए/90बी स्वीकृत कॉलोनियों के लिए वृंदावन एनक्लेव में आयोजित शिविर से हुई है। मंगलवार को भी यहीं शिविर आयोजित होगा, जबकि 27 से 29 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर के दौरान ही प्रकरण निस्तारण के निर्देश

जिला कलक्टर ने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। रामपुरा बस्ती निवासी कृष्णा कौर के आवेदन के अवलोकन के दौरान उन्होंने शिविर में ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। कृष्णा कौर न्यास द्वारा पूर्व में जारी पट्टे के आधार पर नया पट्टा जारी करने की मांग की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए तथा सोमवार को ही पट्टा जारी करते हुए उन्हें अवगत करवाया जाए।

शिविर में जारी किए 210 पट्टे

नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित शिविर के दौरान सोमवार को न्यास की स्वीकृत काॅलोनियों में 210 पट्टे तैयार कर जारी किए गए। इसी प्रकार नामांतरकरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और भवन निर्माण की 8 स्वीकृतियां दी गई। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अशोक अग्रवाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर देर रात माकन और गहलोत में चला मंथन, दीवाली के बाद होंगे “धमाके” !

बीकानेर : आरएएस परीक्षा में बैठे 49.06 प्रतिशत विद्यार्थी…

राजस्‍थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…

एमजीएसयू के कुलपति प्रो. सिंह ने कहा- एसएफएस स्‍कीम में शुरू होंगे नए कोर्स, ऑक्‍सीजन पार्क को निखारेंगे, शोध पर भी जोर…

गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्‍ता

राजस्‍थान की सियासत :  30 अक्‍टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्‍तीफे, बाद में…!

राजस्‍थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्‍ती से…

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा

बीकानेर में मानसिक रोगियों को बेड़ियों से मुक्‍त कराने के लिए मिशन फ्रीडम शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular