







बीकानेर abhayindia.com खजांची मार्केट व्यवसायी संस्था के आज चुनाव हुए, इसमें पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।
इस मौके पर व्यवसासियों और पदाधिकारियों ने निर्वाचितों को मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर संजय सांड, एडवोकेट शिव गहलोत, सुशील कुमार भाटी, रमेश् मूंधड़ा, कैलाश मावानी, संदीप सेठी, रणवीर ङ्क्षसह रुंगडी, मनीष फुलिया, किशोर कुम्भलानी, शुभकरण खजांची, कुलदीप हरित, हरीश मावानी, लक्ष्मण गहलोत, महेन्द्र पडि़हार, योगेश गहलोत, कैशव खत्री, योगीवल्लभ बागड़ी आदि मौजूद रहे।
प्राथमिकता में विकास रहेगा…
निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष मोहनलाल मावानी एवं सचिव नरेन्द्र गहलोत ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि मार्केट में विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इसमें सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं के समधान के लिए तत्पर रहेंगे।



