बीकानेर abhayindia.com पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के प्रथम चरण में पंच और सरपंच के चुनाव के लिए सी.एल. श्रीमाली को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
पर्यवेक्षक श्रीमाली रविवार 27 सितंबर को पूगल पंचायत समिती क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान आमजन पर्यवेक्षक से मिलकर अपनी समस्या और शंका समाधान के लिए मिल सकते हैं। इनके मोबाइल नंबर 9414325397 तथा ईमेल एड्रेस [email protected] है। चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आमजन इनके मोबाइल पर सम्पर्क कर सकता है साथ ही ईमेल एड्रेस पर सीधी अपनी शिकायत अथवा परिवेदना दे सकते है।
पर्यवेक्षक श्रीमाली भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में आयुक्त उपनिवेशन क्षेत्र विभाग बीकानेर के पद पर कार्यरत है। पर्यवेक्षक ने बताया कि कोरोना के चलते आमजन अगर सीधे ना मिले तो ईमेल एड्रेस पर भी अपनी परिवेदना भेज सकते हैं।