Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गर्माहट अब तेज होने लगी है। इस बीच, कांग्रेस की आज साले की होली चौक में आम सभा होने जा रही है। शाम सात बजे होने वाली इस सभा को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला संबोधित करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्त्ता आज शाम 5 बजे मुख्य चुनाव कार्यालय एकत्रित होकर शहर के अंदर पश्चिम विधानसभा के विभिन एरिया में अपने-अपने वाहनों पर रैली के रूप में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद रैली शाम सात बजे साले ही होली पहुंचेगी।