Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने बीते पांच साल में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। आगे भी कई राहत के लिए विकास की कई योजनाएं लाएगी। गुरुवार को जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर में विकास की राह को और गति मिलेगी। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होगी, यह मेरा वादा है।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ. कल्ला आज भीनाशहर में लोगों से संवाद किया। इस दौरान कल्ला ने कहा कि आप सब का बहुत आभारी हूं। आपके साथ और समर्थन से बीकानेर ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। आपके घर की बचत और राहत के लिए हम जन कल्याण की बेहतरीन योजनाएं लाते रहेंगे। इस दौरान बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत भी साथ रहे। कल्ला ने कहा कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा से हम साथ में लड़ेंगे, जीतेंगे और आपकी भलाई के काम करते रहेंगे।
जनसम्पर्क के क्रम में गुरुवार को डॉ. कल्ला ने दर्जियों की बड़ी गुवाड़ में लोगों से मुलाकात की। साथ ही शीतला गेट के अंदर जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में विकास किया है, उसी के आधार पर आप लोगों को समर्थन मांगने आया हूं। इस बार फिर से आशीर्वाद दिजिए, आगे और विकास कार्य कराने में कसर नहीं छोडूंगा।
जनसम्पर्क के क्रम में डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में ६१९ करोड़ रुपए की लागत से वर्ष २०५२ तक की पेयजल योजना का शिलान्यास किया है। इससे आने वाले समय में बीकानेर में पानी की किल्लत नहीं रहेगी। रेल फाटकों की समस्या से निपटारे के लिए ३५ करोड़ की लागत से कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या के समाधान के लिए बजट की स्वीकृति हो चुकी है। आने वाले समय में जल्द ही इसका निस्तारण हो जाएगा।
डॉ. कल्ला ने कहा कि २० करोड़ की लागत से पीबीएम अस्पताल में हृदय रोग के निदान के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं २० करोड़ की लागत से शहर की सडक़ों का कायपलट होगा। इस तरह के दर्जनों विकास कार्य है, जो बीकानेर में हो चुके है और चल रहे हैं।