








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रचार अब जोर पकड़ने जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास के समर्थन में 15 नवम्बर को वाहन रैली निकाली जा रही है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला के समर्थन में मातृशक्ति रैली 18 नवम्बर को निकाली जाएगी।
भाजपा प्रत्याशी व्यास के समर्थन में वाहन रैली 15 नवम्बर को शाम साढे पांच बजे निकाली जाएगी। यह रैली आचार्य बगेची, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, जोशीवाड़ा, सर्राफा बाजार, मोहता चौक, बारह गुवाड़, एमएम स्कूल, रघुनाथसर कुआं, पुगलियों की गली, दम्माणी चौक, गोपीनाथ भवन, बीके स्कूल, जस्सूसर गेट होते हुए एमएम ग्राउंड पहुचेंगी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला के समर्थन में मातृशक्ति रैली 18 नवम्बर को होगी। यह रैली दोपहर तीन बजे गोकुल सर्किल से रवाना होकर नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, लखोटिया चौक, बिन्नाणी चौक होते हुए डागा चौक पहुंचेगी।





