Bikaner. Abhayindia.Com नाम निर्देशन पत्र भरने के छठे दिन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल 27 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
बीकानेर पश्चिम से सुरेश चंद्र ने निर्दलीय, शबनम बानो ने निर्दलीय, जेठानंद ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जेठानंद ने बीजेपी से शनिवार को भी दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
बीकानेर पूर्व से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीर्थ राम, नारायण सिंह, छैलू कंवर, केदारनाथ खत्री तथा हरी प्रकाश ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। यशपाल ने कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी से भगवान सिंह प्रत्याशी तथा गोमती ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भीखाराम नाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, सुमन कंवर ओड ने निर्दलीय प्रत्याशी, तारा सिंह ओड निर्दलीय,प्रीति शर्मा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार विवेक माचरा ने आरएलटीपी प्रत्याशी, पारसराम ने निर्दलीय तथा श्रवण सिंह पुन्दलसर ने अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विश्वनाथ ने दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इसी विधानसभा क्षेत्र में घनश्याम ने पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी प्रत्याशी के रूप में तथा सीताराम ने जन नायक जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में प्रताप राम ने पर्चा दाखिल किया। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में असंख्य समाज पार्टी से फूसाराम तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुशील कुमार ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
नोखा विधानसभा क्षेत्र से रामप्रताप, मोतीराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तथा इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी के रूप में उमरदीन ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।