Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर में 5 नवम्‍बर को अधिकांश क्षेत्रों में तीन से साढे चार...

बीकानेर में 5 नवम्‍बर को अधिकांश क्षेत्रों में तीन से साढे चार घंटे रहेगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.Com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 33 केवी (220 केवी सागर रोड जीएसएस) के त्रैमासिक विद्युत रख-रखाव व 11 केवी जीएसएस के रख-रखाव के लिए 05 नवम्बर को प्रात: 06.30 से 11 बजे तक विभिन्‍न स्‍थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

इस दौरान रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए. कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, सत्य प्रकाश ( भाजपा नगर अध्यक्ष), एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर. के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर आर. के. पुरम. आर. सी. पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल. रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर सी. समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी. लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई. आर.ए.सी. कॉलोनी, कर्णी सिंह स्टेडियम, हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय धाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्यकुंज, कल्ला फैक्ट्री, शिव बाड़ी चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी. के.के. कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाडी, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, शिवबाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, चांद कॉलोनी, उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89 धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), उदयरामसर कृषि एफ. सी. आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बँक, सुभाषपुरा, सखुदरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा वस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद बड़ी जसोलाई रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानों का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखों का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी) भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, ए.सी.बी. एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला चलाना अस्पताल, जे.एन.वी. कॉलोनी, पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एस.बी.आई. बैंक, रिलायंस फ्रेश, जे.एन.वी.सी. सेक्टर 5-6, डी.पी. एस., पी.एच.ई.डी. नंबर 15. खतुरिया कॉलोनी, मन मंदिर, सांसद सेवा केंद्र, व्यास कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पी.एच.ई.डी. नंबर 2, वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया) द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पी.एच.ई.डी. नंबर 1. विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, आकाशवाणी. बी.बी.एस. स्कूल, सोफिया स्कूल जयपुर रोड 220 केवी जीएसएस. म.डा कॉलोनी, राज नगर देव नगर शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार हेठ नगर, एल.आई.सी. कार्यालय, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड, ठोलिया डेयरी, वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाडी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1 दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशीयो की बगीची, बागीनाडा, सुनारो की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वशिगं लाइन, सूरज टॉकिज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेडा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कवस्तिान, हरिजन बस्ति, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला,भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7. भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स, भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भारत पेट्रोल पंप, गणेश होटल, टीटी कॉलेज, कृष्णा ट्यूब वेल, महारानी स्कूल, आकाशवाणी,वाटर वर्क्स, एफ.एम., टीटी कॉलेज, राष्ट्रदूत प्रेस, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिन्नी, फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, राधेश्याम चक्की, डूंगर की टाल, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्प्लेक्स, दूध डेयरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्कल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, मेहाई स्कूल, सादुल क्लब, मेघवलों का मोहल्ला, नैनो का बास, बी.एस.एन.एल. टॉवर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, कृषि, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस क्रीम ट्रेफिक थाना स्टोर (हौस्पिटल जीएसएस के सामने), डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज, रानी बाजार रोड न 1 से 12 का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

इसी तरह प्रातः 07:00 से 10:00 बजे तक पवनपुरी, सैक्टर 1 से 4 गांधी कॉलोनी, नागणेची मार्केट एवं स्कीम, सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6-7 का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular