बीकानेर abhayindia.com डॉक्टरों के घरों के बाहर दवा की दुकाने बंद कराने की मांग को लेकर लामबद्ध हुए दवा विक्रेताओं ने शुक्रवार को अपने मेडिकल स्टोर बंद रखे और विरोध प्रदर्शन किया। बीकानेर डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर आंदोलन पर उतर दवा विक्रेताओं ने पीबीएम होस्पीटल रोड़ पर अपनी दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसपी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
दवा विक्रेताओं का कहना है कि सरकारी चिकित्सकों ने अपने घरों में दवा की दुकानें खुलवा रखी है और मरीजों को लूटने का काम किया जा रहा है। साथ ही दवा विक्रेता की पेट पर लात मारने का काम भी इन चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है, जो दवा विक्रेता संघ कतई बर्दास्त नहीं करेगा।
बीकानेर में जुड़े थे तार हाइवे पर ट्रकों को लूटने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के, रामपुरा…
उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के ऐसे कई चिकित्सक है जिन्होंने अपने घरों को हॉस्पिटल बना रखे है और मोटे कमीशन के लिए अपने घरों में दवा की दुकानें खुलवा रखी है। ऐसे में गरीब को तो लूटा ही जा रहा है, ऐसे चिकित्सक पीबीएम में अपनी ड्यूटी केवल और केवल ग्राहक कमाने के लिए कर रहे है, ताकि यहां पहुंचने वाला मरीज सीधा उनके घर पर पहुंचे। यहां तक कि जो दवा पीबीएम में मरीज को फ्री मिल रही है चिकित्सक उस दवा के मरीजों से पैसे ले रहे है। विरोध प्रदर्शन के बाद दवा विक्रेता के प्रतिनिधिी मंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बीकानेर क्राइम : पुलिस के हत्थे चढा दो साल से फरार वांछित
रानीबाजार में हो गया विवाद : बीकानेर डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर शुक्रवार सुबह दवा की दुकानें बंद कराने निकले दवा विक्रेताओं की रानी बाजार के एक मेडिकल स्टोर पर झड़प हो गई,मामला हाथापाई तक पहुंच गया और कार्यवाही के लिये पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। जानकारी के अनुसार मेडिकल स्टोर बंद कराने पहुंचे कुछ प्रदर्शनकारियों ने दवा दुकान मालिक के साथ मारपीट शुरू कर दी, इससे माहौल बिगड़ गया, मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है।