Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : 22 मार्च से 31 मई तक 1 दिन के अंतराल...

बीकानेर : 22 मार्च से 31 मई तक 1 दिन के अंतराल से होगी पेयजल आपूर्ति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर परियोजना द्वारा जिले में इस वर्ष 7 मार्च से 31 मई तक 85 दिन की प्रस्तावित नहर बंदी रहेगी। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान 22 मार्च से 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्रामीण और बीकानेर शहर की जल परियोजनाओं के उपभोक्ताओं को 1 दिन के अंतराल से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

बंसल ने बताया कि नहर बंदी के दौरान पहले 50 दिन नहरों में पानी का प्रवाह बेहद कम रहेगा, जबकि शेष दिनों में पानी की आपूर्ति नहरों द्वारा नहीं होगी। इस दौरान विभिन्न जल परियोजनाओं पर उपलब्ध पानी से ही पेयजल वितरण किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने की मितव्ययता  से उपयोग की अपील की
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस दौरान उपभोक्ताओं से पानी का सावधानी से उपयोग करते हुए सहयोग करने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने कहा सभी उपभोक्ता मितव्ययता से जल का इस्तेमाल करें और जल का संग्रहण रखें, जिससे गर्मी के दौरान पेयजल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और अनावश्यक रूप से परेशानी ना हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular