Sunday, May 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : दिव्यांग विद्यार्थियों को मिली स्कूटी, खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर सम्मानित...

बीकानेर : दिव्यांग विद्यार्थियों को मिली स्कूटी, खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर सम्मानित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राज्य स्तर पर हुए वर्चुअल कार्यक्रम से जिला स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र से भागीदारी निभाई गई।

इस दौरान विशेष योग्यजन खिलाडिय़ों पंकज कुमार सेवग, दुर्गा मालावत और गजानंद शर्मा को दस हजार रुपए के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भी दिए गए। दस विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को अध्ययन एवं रोजगार में गतिशीलता के लिए मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। रेखा मेघवाल को सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत पचास हजार रुपए, दृष्टि बाधित धनपत शर्मा और मोनिका कंवर को श्रवण यंत्र तथा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत रूघाराम को पचास हजार रुपए का अनुदान दिया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली और शासन सचिव डॉ. समित शर्मा थे। जिला मुख्यालय से जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular