







बीकानेर abhayindia.com चूरू जिले की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने चैकिंग के दौरान उनकी गाड़ी की तलाशी नहीं लिए जाने को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिले के हमीरवास थाने के एएसआई सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
आपको बता दें कि सोमवार को चूरू जिले में हमीरवास, सिद्धमुख और साण्डवा इलाके में नाकेबंदी कराई गई थी। नाकेबंदी का एसपी तेजस्विनी गौतम ने निजी गाड़ी से सिविल ड्रेस में अचानक आकस्मिक निरीक्षण किया। जब उनकी गाड़ी हमीरवास थाना पुलिस की नाकाबंदी वाले इलाके से तेज रफ्तार से गई तो वहां तैनात किसी भी पुलिसकर्मी ने ध्यान नहीं दिया।

यही नहीं, इसके बाद एसपी तेजस्विनी गौतम की गाड़ी एक बार फिर इस नाकाबंदी से गुजरी। इसके बाद भी किसी का ध्यान नहीं दिया। तीसरी बार भी एसपी की गाड़ी को जब नहीं पकड़ा गया तो नाकाबंदी स्थल पर तैनात एएसआई रामेश्वर और कांस्टेबल संदीप व रामनिवास की लापरवाही मानी गई और एसपी ने तीनों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।






