Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर का विमोचन, दिलाई शपथ, सर्वश्रेष्ठ...

बीकानेर : संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर का विमोचन, दिलाई शपथ, सर्वश्रेष्ठ कार्मिक पुरस्कृत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को टाउन हाॅल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा थे। उन्होंने कहा कि मतदान, लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें प्रत्येक मतदाता की भागीदारी होनी चाहिए। इसके प्रति जागरुकता के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

 

उन्होंने बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी बताया तथा कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिकों के समर्पण की बदौलत यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाती है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं रहे, ऐसे प्रयास हों। इस दौरान उन्होंने 21 बीएलओ, 7 सुपरवाजइजर, 6 स्वीप कार्यकर्ताओं के अलावा 9 कार्मिकों, 5 नव मतदाताओं एवं 3 दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया। साथ ही पोस्टर का विमोचन किया तथा मतदाता शपथ दिलाई।

 

 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी ओमप्रकाश ने मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले के सभी कार्यालयों में मतदाता शपथ दिलाई गई। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रमों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा ई-इपिक की जानकारी दी गई। इससे पहले स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राज धोजक ने आभार जताया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण शर्मा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। संचालन संजय पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) अजीत सिंह राजावत, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा आदि मौजूद थे।

 

 

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, नोखा तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. राकेश हर्ष, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी तथा निर्वाचन कार्यालय के सूचना सहायक राजेन्द्र तिवाड़ी सहित अन्य कार्मिकों का सम्मान हुआ। इस दौरान दिव्यांग मतदाता मोहन लाल वर्मा, देवी लाल सोखल और बाधू देवी के अलावा नव मतदाता के रूप में तुषार सिंह शेखावत, अदिति शर्मा, वर्षा सिंह, काव्या शर्मा तथा डैनी का अभिनंदन किया गया।

 

 

कलक्ट्रेट परिसर में दिलाई शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी कार्यालयों में शपथ दिलाई गई। कलक्ट्रेट परिसर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने शपथ दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे। उधर, जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने शपथ दिलाई। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के बारे में बताया। उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों में भी कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular